

धूमल से आशीर्वाद लेने पहुंचे विजेता निदेशक, सहकारिता संघ में भाजपा समर्थित पैनल की पकड़ मज़बूत
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
जिला हमीरपुर सहकारिता विकास संघ चुनावों में विजयी भाजपा समर्थित छह निदेशकों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
विजेता टीम का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष यशवीर पटियाल ने किया। प्रतिनिधिमंडल में हमीरपुर ज़ोन से अशोक कुमार, नादौन से कमल किशोर, बड़सर से राम कृष्ण, भोरंज से सुशील ठाकुर, टौणीदेवी से बलबीर सिंह और बिझड़ ज़ोन से यशवीर पटियाल शामिल रहे।
प्रो. धूमल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और संघ को जनहित में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की आशा जताई।

Author: Polkhol News Himachal









