best news portal development company in india

Kullu: कहासुनी के बाद पत्नी सतलुज नदी में कूदी, बचाने गया पति भी डूबा

SHARE:

Kullu: कहासुनी के बाद पत्नी सतलुज नदी में कूदी, बचाने गया पति भी डूबा

पोल खोल न्यूज़। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और मंडी की सीमा पर स्थित बेहना–माहोली पुल के पास पति-पत्नी सतलुज नदी में कूद गए। पति और पत्नी के बीच घटना से एक रात पहले आपस में कहासुनी हुई थी। सुबह उठकर पत्नी सतलुज नदी में कूद गई। उसे बचाने के लिए नदी में कूदा पति भी डूब गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें खोज अभियान चलाया है, लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

वहीं, दंपती की पहचान दूनी चंद (34) पुत्र बलदेव सिंह निवासी बतना-भाल्ले, तहसील करसोग जिला मंडी और सोनिया (27) के रूप में हुई है। दोनों आनी बाजार में किराये के मकान में रह रहे थे। दूनी चंद एक सैलून में कार्यरत था। मंगलवार रात को दूनी चंद अपने रिश्तेदार धनी राम और मोहन लाल के साथ क्वार्टर में बैठकर पार्टी कर रहा था। इसी दौरान दूनी चंद और उसकी पत्नी सोनिया के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ता चिट्टा का खतरा: क्यों फँस रहे हैं युवा और कैसे बचाएं अपने बच्चों को?

रिश्तेदारों ने मामले को शांत कराया और सभी रात को अपने कमरों में सो गए। बुधवार सुबह जब दूनी चंद जागा तो उसकी पत्नी सोनिया घर पर नहीं मिली। उसने तुरंत अपने चाचा के बेटे को इसकी सूचना दी और कार लेकर उसकी तलाश में बेहना की ओर निकल पड़ा। तलाश के दौरान सोनिया बेहना–माहोली पुल के समीप सतलुज नदी की ओर भागती दिखीं। उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नदी में कूद गई। पत्नी को बचाने के प्रयास में दूनी चंद भी नदी में कूद गया। पूरे घटनाक्रम का प्रत्यक्षदर्शी धनी राम रहा। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

 

मौके से सोनिया का दुपट्टा और दूनी चंद का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आनी के डीएसपी राजीव मेहता ने बताया कि दंपती के नदी में डूबने का मामला सामने आया है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने खोच अभियान तेज कर दिया है। अभी तक दोनों का सुराग नहीं लग पाया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now