best news portal development company in india

सुजानपुर में पुलिस का सख़्त एक्शन: अब न स्मोकिंग चलेगी, न नॉन-पार्किंग!

SHARE:

सुजानपुर में पुलिस का सख़्त एक्शन: अब न स्मोकिंग चलेगी, न नॉन-पार्किंग!

बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर

शहर में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए सुजानपुर पुलिस प्रशासन आज पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आया। SHO राकेश धीमान के निर्देश पर पुलिस टीम को सुबह से ही मुख्य बाजार और ग्राउंड एंट्री गेट पर तैनात किया गया, जहां आए दिन नो पार्किंग में वाहनों की भीड़ लग जाती थी। लोग मनमानी तरीके से सड़क के बीच गाड़ियां खड़ी कर देते थे, जिससे जाम लगता था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था।

ये भी पढ़ें :HP Vidhan Sabha Session: मंत्री, विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने समेत आठ विधेयक पटल पर रखे

पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब सफेद लाइन के बाहर—यानी सड़क के बीच—वाहन खड़ा मिला तो चालान तुरंत कटेगा। प्रशासन का कहना है कि जब सुजानपुर में सही तरीके से पार्किंग एरिया बनाया गया है, तो नॉन पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज पुलिस कर्मियों I/O HC अनिल गर्ग और HHG PC प्रशांत ठाकुर ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए कई जगहों पर कार्रवाई की।

इतना ही नहीं, पुलिस ने साफ-सफाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नो स्मोकिंग पर भी एक्शन लिया और 10 चालान काटे। 5 चालान MV Act के तहत।

पुलिस प्रशासन का साफ संदेश— “न होगी स्मोकिंग… और न ही नॉन पार्किंग में खड़ी होंगी गाड़ियां!”

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now