

मुख्यमंत्री को राजपूत महासभा हमीरपुर ने भेजा मांगपत्र, जमानत राशि व परीक्षा फीस में समानता की उठाई मांग
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
राजपूत महासभा हमीरपुर जिला इकाई ने महासचिव ओगिंद्र ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक विस्तृत मांगपत्र भेजकर कई महत्वपूर्ण सामाजिक व जनहित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है। महासभा ने पत्र में पंचायती राज चुनावों की जमानत राशि, प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस और हमीरपुर जिले की एक दुखद घटना से प्रभावित परिवार के लिए सरकारी सहायता की मांग रखी है।
पंचायती चुनावों में जमानत राशि बढ़ोतरी पर आपत्ति
महासभा ने पत्र में उल्लेख किया है कि पंचायती राज चुनावों के लिए जमानत राशि में की गई 15 गुना तक की बढ़ोतरी आमजन के लिए न केवल अत्यधिक बोझ है, बल्कि यह सामाजिक असमानता और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने वाली भी साबित हो सकती है।
संगठन का कहना है कि—
“राजपूत, ब्राह्मण या खत्री समाज के सभी लोग आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होते। इतनी अधिक जमानत राशि निर्धारण से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के योग्य लोग चुनाव लड़ने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हो जाएंगे।”
महासभा ने मांग की कि सभी जातियों के प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि समान हो या फिर इसका निर्धारण आर्थिक आधार पर किया जाए।
प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस समान करने की मांग
मांगपत्र में बताया गया है कि प्रदेश की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित करना बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है।
राजपूत महासभा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि सभी बेरोजगार युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस एक समान निर्धारित करने के निर्देश संबंधित संस्थाओं को दिए जाएं।
सासन गांव की घटना पर आर्थिक सहायता की अपील
महासभा ने हमीरपुर जिला के सासन गांव में रंजना देवी के साथ घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर भी गहरा दुख प्रकट किया है। पत्र में कहा गया है कि मृतका का बेटा गोलू मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग है और उसका भविष्य अनिश्चित हो गया है।
महासभा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि—
- गोलू की आजीविका की जिम्मेदारी सरकार उठाए,
- प्रभावित परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए।
मानवीय आधार पर कार्रवाई की उम्मीद
महासचिव ओगिंद्र ठाकुर ने पत्र में विश्वास व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री मानवीय आधार पर इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेकर आम जनता को राहत प्रदान करेंगे।
राजपूत महासभा द्वारा भेजे गए इस मांगपत्र को जिला में व्यापक चर्चा मिल रही है और लोग मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।


Author: Polkhol News Himachal









