

हमीरपुर को मिला दूसरा सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री का आभार: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने प्रेस वार्ता में हमीरपुर को प्रदेश का दूसरा सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज देने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जिले के स्वास्थ्य ढांचे को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा।
डॉ. वर्मा ने बताया कि हाल ही हुई कैबिनेट बैठक में नौ सुपर स्पेशलिटी विभागों की स्थापना के साथ 73 पदों—प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट—को मंजूरी दी गई है। इससे हमीरपुर शिमला के चमियाना के बाद प्रदेश का दूसरा बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा केंद्र बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री हमीरपुर को उत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर उपचार संस्थान की सौगात दे चुके हैं, और अब यह सुपर स्पेशलिटी कॉलेज उस दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम है।
शिक्षा क्षेत्र को लेकर भी डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री के निर्णयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट बॉयज स्कूल और गर्ल्स स्कूल हमीरपुर का एकीकरण तथा आगामी सत्र से उन्हें सीबीएसई बोर्ड के तहत लाने का निर्णय विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से हो रहे सुधारों पर बोलते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम कर रहे हैं।


Author: Polkhol News Himachal









