

Himachal: खांसी की दवा नशे के लिए बेचने पर पांवटा में कंपनी की जमीन जब्त
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
ईडी ने कोडीन वाली खांसी की दवा कोक्रेक्स को नशे के तौर पर बेचने के आरोपों की जांच तेज कर दी है। वहीं, एजेंसी ने हरियाणा के पानीपत में मौजूद एक करोड़ रुपये की औद्योगिक जमीन अस्थायी रूप से जब्त कर ली। जमीन सिरमौर पांवटा की कंपनी विदित हेल्थकेयर की है। कार्रवाई धनशोधन निवारण कानून के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि उसने जम्मू जोन में एनसीबी की ओर से दर्ज मामले के आधार पर जांच शुरू की थी।
ये भी पढ़ें:ब्रेकिंग : सेर स्वाहल गांव में मिली 63 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में लाश, पुलिस जांच में जुटी
वहीं, आरोप है कि विदित हेल्थकेयर के प्रबंध भागीदार (मैनेजिंग पार्टनर) नीरज भाटिया, निकेत कांसल और अन्य लोगों ने कोडीन आधारित खांसी की दवा कोक्रेक्स को अवैध रूप से नशे के रूप में इस्तेमाल करने वालों तक पहुंचाया। जांच में पता चला कि साल 2018 से 2024 के बीच कंपनी ने करीब 16.74 करोड़ रुपये की कोडीन सिरप, दिल्ली के निकेत की ओर से संचालित इकाइयों एसएस इंडस्ट्रीज, कांसल इंडस्ट्रीज, नोवेता फार्मा, कान्सल फार्मा, एनके फार्मास्यूटिकल्स को भेजी। इसी सप्लाई का एक हिस्सा श्रीनगर के रईस अहमद तक पहुंचा, जिसके बाद बड़ी मात्रा में दवा बरामद हुई। ईडी के अनुसार, विदित हेल्थकेयर ने अवैध कारोवार से करीब 2.92 करोड़ का मुनाफा कमाया।


Author: Polkhol News Himachal









