

Himachal: पर्यटन विभाग की वेबसाइट से होगी होम स्टे की ऑनलाइन बुकिंग
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटक अब पंजीकृत होम स्टे की ऑनलाइन बुकिंग सीधे हिमाचल पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर होम स्टे की बुकिंग के लिए लिंक जोड़ने की योजना बनाई है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 5,000 होम स्टे संचालकों को बड़ी सुविधा मिलेगी और पर्यटकों के लिए भी बुकिंग की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और आसान हो जाएगी।
पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जोड़े जाने वाले लिंक के माध्यम से प्रदेश में उपलब्ध सभी होम स्टे का विवरण, बुकिंग विकल्प, लोकेशन, किराया और उपलब्ध सुविधाओं की पूरी जानकारी मिल सकेगी। सैलानी होम स्टे के कमरों की फोटो भी देख सकेंगे। होम स्टे में ठहरने के बाद पर्यटक उसे स्टार रेटिंग भी दे सकेंगे। इससे होम स्टे संचालकों में सेवा का स्तर सुधारने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यात्रियों को भी गुणवत्तापूर्ण अनुभव मिलेगा।
ये भी पढ़ें :स्कूल शिक्षा बोर्ड : बदला परीक्षा पैटर्न, सभी सीरीज में एक जैसे लेकिन आगे-पीछे पूछे जाएंगे प्रश्न
पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया का कहना है कि इस सुविधा से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों को भी होटलों के अलावा होम स्टे में ठहरने के लिए विश्वसनीय विकल्प मिलेगा।


Author: Polkhol News Himachal









