

-
विनय कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर प्रेम कौशल ने दी बधाई
-
बोले—दलित समाज को सम्मान व संतुलित नेतृत्व की मिली मान्यता
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने वरिष्ठ नेता विनय कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। मीडिया को जारी बयान में कौशल ने कहा कि आलाकमान का यह निर्णय न केवल दलित समाज को सम्मान देने वाला कदम है, बल्कि विनय कुमार की वर्षों से पार्टी के प्रति निष्ठा, उनके शांत स्वभाव और संतुलित राजनीतिक कार्यशैली का सम्मान भी है।
उन्होंने कहा कि विनय कुमार हमेशा से संगठन के प्रति समर्पित रहे हैं और उनका व्यवहारिक, शांत एवं सरल नेतृत्व शैली उन्हें अन्य नेताओं से अलग करती है। प्रेम कौशल ने विश्वास जताया कि विनय कुमार के संतुलित व प्रगतिशील नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में नई ऊर्जा के साथ मजबूती से आगे बढ़ेगी और सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी।
कौशल ने कहा कि संगठन को एकजुट कर जनता के मुद्दों पर कांग्रेस की आवाज को और बुलंद करना विनय कुमार की प्राथमिकता रहेगी, जिससे पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।


Author: Polkhol News Himachal









