

-
सड़क सुरक्षा नीति के सभी प्रावधानों को लागू करें
-
सड़क दुर्घटनाओं के घायलों के लिए कैशलैस इलाज सुविधा का करें प्रचार-प्रसार
-
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने दिए निर्देश
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों को राज्य सड़क सुरक्षा नीति के प्रावधानों को पूरी तरह लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना घायलों के लिए गुड सेमेरिटन पुरस्कार तथा कैशलैस इलाज सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।
उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सूचीबद्ध अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपये तक कैशलैस उपचार मिलेगा, बशर्ते घायल को 24 घंटे के भीतर भर्ती कराया जाए। अस्पताल अधिकतम सात दिन तक मुफ्त उपचार देने के लिए बाध्य होगा।
बैठक में सड़क सुरक्षा उपायों, दुर्घटना रोकथाम और घायलों की तत्काल मदद पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल सहित स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई, मौर्थ और अन्य विभागों के अधिकारियों ने सुझाव रखे।


Author: Polkhol News Himachal









