

ऊटपुर में युवा शक्ति और जनसहभागिता को नई दिशा दे रहे राकेश चंद
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के बमसन क्षेत्र स्थित टौणी देवी–कक्कड़ सड़क मार्ग पर बसे सुरम्य गांव ऊटपुर ने हाल के दिनों में सामाजिक जागरूकता और सामूहिक प्रयासों की एक नई मिसाल पेश की है। पंचायत ऊटपुर के निवासी राकेश चंद गांव को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सामाजिक, धार्मिक व जनकल्याण के कार्यों में उन्हें बुजुर्गों, युवाओं और मातृ शक्ति का मजबूत सहयोग प्राप्त हो रहा है।
राकेश चंद की पहल पर हाल ही में गांव में दूसरा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। युवाओं को नशे से दूर रखकर समाज में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए भी वह विभिन्न प्रेरणादायक गतिविधियों को ग्रामीणों के साथ मिलकर निरंतर कार्यरूप देते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:Himachal : मतदाता सूचियों की छपाई का रुका काम, अप्रैल-मई तक लटक सकते हैं पंचायत चुनाव
गांव में मां भगवती जन जागरण सेवा समिति का गठन कर उन्होंने एक भव्य मंदिर निर्माण करवाया है। यहां समय-समय पर जागरण, भंडारे, हवन और यज्ञ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो ग्रामीणों को सनातन धर्म की परंपराओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहे हैं।
ऊटपुर में राकेश चंद द्वारा किए जा रहे ये प्रयास न केवल सामाजिक समरसता को मजबूत बना रहे हैं, बल्कि गांव को नई दिशा देने वाली प्रेरक कहानी भी लिख रहे हैं।


Author: Polkhol News Himachal









