

झनिक्कर में गहराया पानी संकट, अनियमित सप्लाई से ग्रामीण परेशान
दीपा चौहान। टौणी देवी
टौणी देवी के झनिक्कर क्षेत्र (डुंगी, झनिक्कर, टिककर) में पानी की लगातार अनियमित सप्लाई को लेकर वीरवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हर तीसरे या चौथे दिन ही पानी दिया जा रहा है, वह भी मात्र 20 से 30 मिनट के लिए, जिससे घरों की आवश्यक जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। वहीं, पानी सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे पीने योग्य पानी का इंतज़ाम भी मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन विभाग की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र के लिए अलग पाइपलाइन बिछाई जाए ताकि नियमित और पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।
मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। वही जल शक्ति विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सप्लाई को नियमित करने के लिए जल्द ही तकनीकी जांच की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो पाइपलाइन को अपग्रेड करने पर भी विचार किया जाएगा।


Author: Polkhol News Himachal









