

होम स्टे पोर्टल तैयार, अब घर बैठे पंजीकरण, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के 4,500 से अधिक होम स्टे संचालकों को अब लाइसेंस के पंजीकरण या नवीनीकरण के लिए पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पर्यटन विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से होम स्टे पोर्टल तैयार कर लिया है। बता दें कि पोर्टल के औपचारिक शुभारंभ के लिए विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। संचालक अब घर बैठे ऑनलाइन होम स्टे पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल में अपलोड करने होंगे। फीस भी ऑनलाइन जमा हो सकेगी। संचालकों को होम स्टे लाइसेंस भी ऑनलाइन ही मिल जाएगा। पोर्टल की सुविधा शुरू होने से जहां लोगों के समय की बचत तो होगी वहीं हर साल होने वाले नवीनीकरण के लिए भी बार बार औपचारिकताएं नहीं करनी होंगी।
वहीं, पर्यटन विभाग निदेशक विवेक भाटिया इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से होम स्टे के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है। जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के हाथों पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ करवाया जाएगा। लोग अब ऑनलाइन माध्यम से होम स्टे पंजीकरण करवा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
पंजीकरण की प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल खोलें
- आवेदन चुनें, नया पंजीकरण या नवीनीकरण और होमस्टे की श्रेणी का चयन करेंगे, सिल्वर, गोल्डन या डायमंड
- फॉर्म भरें, सभी आवश्यक जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- दस्तावेज अपलोड करें, राजस्व कागजात (जमाबंदी, ततीमा) स्कैन कर अपलोड करें।
- होम स्टे के भीतर और बाहर की तस्वीरें अपलोड करें
- ऑनलाइन बैंकिंग या पेमेंट वॉलेट से शुल्क का भुगतान करें
पोटल पर आवेदन के बाद पर्यटन विकास अधिकारी होम स्टे का निरीक्षण करेंगे और होम स्टे रूल्स 2025 के तहत अनिवार्य किए गए प्रावधानों की जांच करेंगे। यदि व्यवस्थाएं मानकों के तहत सही पाई जाती है तो ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन को स्वीकृति दी जाएगी। पोर्टल पर ही होम स्टे संचालन का लाइसेंस जारी होगी जिसे संचालक डाउनलोड कर प्रिंट ले सकेंगे।


Author: Polkhol News Himachal









