best news portal development company in india

हमीरपुर में सेवानिवृत्त पुलिस कल्याणकारी संघ की बैठक, SHO हमीरपुर पर हमले की निंदा

SHARE:

हमीरपुर में सेवानिवृत्त पुलिस कल्याणकारी संघ की बैठक, SHO, हमीरपुर पर हमले की निंदा

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हि.प्र. सेवानिवृत्त पुलिस कल्याणकारी संघ (रजि.) जिला हमीरपुर इकाई की बैठक आज पुलिस लाइन हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से सदर थाना हमीरपुर के SHO पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी बलवीर सिंह पटियाल तथा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामेश्वर ठाकुर भी मौजूद रहे।

बैठक में जिला तथा ब्लॉक स्तर पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ताकि संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके। संघ ने राज्य सरकार से वर्ष 2016 से लंबित चले आ रहे एरियर सहित अन्य वित्तीय लाभ जारी करने तथा मेडिकल बिलों के समयबद्ध भुगतान की भी मांग उठाई।

संघ के सदस्यों ने SP हमीरपुर के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी आगामी सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
यह जानकारी संघ के जिला सचिव रमेश कुमार जरियाल ने दी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now