

भाजपा समीरपुर मंडल के भरेड़ी सेक्टर की बैठक सम्पन्न
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी समीरपुर मंडल के भरेड़ी सेक्टर की बैठक आज शिव मंदिर पपलाह परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रिय दत्त शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान, भाजपा मंडल समीरपुर के प्रभारी तथा जिला उपाध्यक्ष चमन ठाकुर भी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली ने सभी आगंतुक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से प्राप्त सभी कार्य को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 4 तारीख को होने वाली रैली के लिए तैयारियाँ पूरी गति पर हैं तथा समीरपुर मंडल से लगभग ढाई सौ कार्यकर्ता धर्मशाला के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चमन ठाकुर ने बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से साझा की। उन्होंने मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, ग्राम केंद्र अध्यक्ष एवं ग्राम केंद्र प्रभारी की नियुक्ति समय पर पूर्ण करने के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में संगठन द्वारा दिए जाने वाले सभी कार्य भी समय के भीतर पूरे किए जाएँगे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक प्रिय दत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कैडर-आधारित और अनुशासित संगठन है, जो निरंतर सुदृढ़ता की दिशा में कार्य करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन द्वारा दिए गए प्रत्येक दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएँ और 4 तारीख को होने वाले विधानसभा घेराव में भोरंज मंडल से अधिकतम संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें।
पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान ने संगठन के कार्यों की सराहना की तथा कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह ‘व्यवस्था परिवर्तन’ नहीं, बल्कि ‘व्यवस्था का बेड़ागर्क’ है। भोरंज क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वर्षों पहले भेजी गई धनराशि आज तक धरातल पर नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि “मित्रों की सरकार में मित्रों के मज़े हैं।”
बैठक में मंडल महामंत्री एडवोकेट संजीव हिटलर ठाकुर, ग्राम केंद्र प्रभारी परमानंद, सेक्टर प्रभारी जगदेव चंद, पंचायत उपप्रधान अनूप सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य मौजूद रहे।


Author: Polkhol News Himachal









