

स्वाहल स्कूल के वार्षिक समारोह में दिखी विविधता की एकता, बेटियों ने हॉकी में चमक बिखेरी
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
राजकीय उच्च विद्यालय स्वाहल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय में हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और डॉ. वर्मा ने छात्रों की साइंस प्रदर्शनी एवं मॉडल्स का अवलोकन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विशेषकर पहाड़ी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में डॉ. वर्मा ने कहा कि विद्यालय में प्रवासी परिवारों के बच्चों की बड़ी संख्या विविधता में एकता की मिसाल है। उन्होंने विद्यालय की 11 छात्राओं के हॉकी में स्टेट स्तर पर चयन पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा और खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें:टौणी देवी स्कूल में नशा मुक्ति शपथ, छात्रों ने लिया जागरूक समाज का संकल्प
उन्होंने बताया कि हिमाचल अब शिक्षा गुणवत्ता में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल हो गया है। राज्य सरकार द्वारा 100 स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम लागू करना और पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम शुरू करना भविष्य की मजबूत नींव है। समारोह में स्वतंत्रता सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया, ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमार समेत विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Author: Polkhol News Himachal









