

सुशील दूसरी बार निर्विरोध चुने गए डायरेक्टर, कोऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन के चुनाव में तीन निर्विरोध, चार जोन में 26 को मतदान
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जिला कोऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन, हमीरपुर के चुनाव अब रोचक दौर में पहुंच गए हैं। फेडरेशन के सात जोनों में से तीन जोन के डायरेक्टर निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि शेष चार जोनों में 26 नवंबर को मतदान होगा।
भोरंज जोन से इंजीनियर सुशील ठाकुर दूसरी बार निर्विरोध चुने गए हैं। इससे पहले भी वे डायरेक्टर रह चुके हैं और सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। सुशील ठाकुर की जीत पर पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान ने भी बधाई दी और कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान पहले भी सराहनीय रहा है और आगे भी अनुकरणीय रहेगा।
बड़सर जोन से रामकृष्ण और सुजानपुर जोन से संतोष कुमार भी निर्विरोध चुने गए। नामांकन की तिथि 10 नवंबर को ही साफ हो गया था कि इन तीनों जोनों में सर्वसम्मति से डायरेक्टर का चुनाव होगा, क्योंकि इनके विरुद्ध किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाख़िल नहीं किया था।
भोरंज जोन में कुल 33 सहकारी सभाएं हैं, लेकिन केवल 29 सभाओं के प्रतिनिधि ही वोटर सूची में शामिल थे। इन्हीं 29 वोटों के आधार पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई।
चार जोनों में अब होगा सीधा मुकाबला
चार अन्य जोनों में मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। इनमें—
हमीरपुर जोन – दो उम्मीदवार आमने-सामने
टौणीदेवी जोन – त्रिकोणीय मुकाबला
रतन चंद डोगरा
बलबीर सिंह
शेर सिंह
रतन चंद डोगरा सहकारिता क्षेत्र के अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

नादौन जोन – कमल किशोर बनाम राजिंद्र सिंह मंडयाल
यहां मुकाबला सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
बिझड़ी जोन – संजय कुमार बनाम यशवीर पटियाल
सीधा वन-टू-वन मुकाबला होने के कारण यहां भी चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है।
चारों जोनों में अब 26 नवंबर को मतदान होगा, जिसके बाद फेडरेशन के पूरे बोर्ड की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

Author: Polkhol News Himachal









