best news portal development company in india

मानवता की मिसाल: निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने विनोद कुमार के घर जाकर की मदद

SHARE:

मानवता की मिसाल: निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने विनोद कुमार के घर जाकर की मदद

संजय ठाकुर । ऊहल

“मानवता की सेवा परम धर्म” की भावना को आगे बढ़ाते हुए निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जीवन राम, अनिल धीमान, कुलदीप सिंह राणा के साथ मेडिकल अफसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने वार्ड नंबर 3, सुजानपुर टिहरा निवासी विनोद कुमार उर्फ भागा भाई के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। डॉ. डोगरा ने संगठन के माध्यम से उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध करवाईं और हर महीने नियमित रूप से उनकी दवाइयाँ पहुंचाने का आश्वासन दिया।

विनोद कुमार, जो पहले ठाकुर बस में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे, आज लकवे की वजह से शरीर के बाईं ओर के अंगों का उपयोग करने में असमर्थ हैं। आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह की कठिनाइयों से जूझ रहे विनोद कुमार इस मदद को पाकर भावुक हो उठे और कहा कि “मुझे फिर से जीने की उम्मीद मिली है।”

निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने आम जनता से अपील की है कि जो भी सहायता विनोद कुमार उर्फ भागा भाई तक पहुँचाई जा सके, कृपया आगे बढ़कर सहयोग करें।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now