

हि.प्र. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ 20 नवंबर को जिला कुल्लू में मनाएगा 60वा स्थापना दिवस
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इस वर्ष 20 नवंबर को जिला कुल्लू में बड़े उत्साह और व्यापक सहभागी भावना के साथ अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह निर्णय महासंघ की हाल ही में संपन्न एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले इस विशाल कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी इसमें सहभागिता करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा प्रदेश सरकार के समक्ष रखी जाने वाली लंबित व महत्वपूर्ण मांगों—वेतन विसंगतियां, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी, महंगाई भत्ता, नियमितीकरण, खाली पदों को भरने सहित अनेक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा व सामूहिक मंथन किया जाएगा। विभिन्न जिलों और विभागीय संगठनों से प्राप्त मांगपत्रों को संकलित कर एक विस्तृत सामूहिक ज्ञापन (Memorandum) मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजा जाएगा।
महासंघ की राज्य कार्यकारिणी ने अपनी बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि स्थापना दिवस केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि इसे कर्मचारी एकता, अधिकारों की रक्षा और सम्मान के प्रतीक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थापना दिवस का यह आयोजन प्रदेश सरकार तक कर्मचारियों की मजबूत और एकजुट आवाज़ पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, संगठनात्मक रणनीति पर विचार-विमर्श तथा आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।
महासंघ के महासचिव भरत शर्मा ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि एकजुट होकर कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि “महासंघ का स्थापना दिवस कर्मचारियों की शक्ति, एकता और समर्पण का प्रतीक है — और कुल्लू में इसका आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है।”


Author: Polkhol News Himachal









