

-
भलेठ के मिहाडपुर में आग से तबाही; निस्वार्थ भाव सेवा संगठन और डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
-
लाखों का नुकसान झेल रहे मेहरा परिवार को मिली संवेदना और सहायता का भरोसा, प्रशासन से पूरी मदद की गुहार
संजय ठाकुर | ऊहल
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भलेठ के मिहाडपुर में गत दिनों लगी आग से कई परिवारों का भारी नुकसान हुआ। इस दुखद घटना के बाद निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के सदस्य कुलदीप सिंह राणा, सुनील पिंकू, राजेश, रिंकू तथा मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख सांझा किया।
क्षतिग्रस्त परिवार के सदस्य राकेश मेहरा (दिहाड़ी मजदूर) और मुकेश मेहरा (होमगार्ड) ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान, सोने-चांदी के आभूषण, बिस्तर, गद्दे और घरेलू सामग्री जलकर राख हो गई।
शासन-प्रशासन की ओर से फौरी राहत के रूप में ₹5000 की सहायता राशि दी गई है और आगे मदद का आश्वासन दिया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका नुकसान लगभग 4 से 5 लाख रुपये के बीच है।
इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा और संगठन के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा प्रशासन व समाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया कि वे इस कठिन घड़ी में आगे बढ़कर पीड़ितों की सहायता करें।


Author: Polkhol News Himachal









