

बाढ़ राहत कार्यक्रम पर अनर्गल बयानबाज़ी: प्रेम कौशल ने साधा भाजपा पर निशाना
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मंडी में बाढ़ एवं आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने हेतु आयोजित कार्यक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने “अनैतिकता की पराकाष्ठा” करार दिया है।
प्रेम कौशल ने प्रेस बयान में कहा कि यह कार्यक्रम किसी शादी की धाम का आयोजन नहीं था, जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं मंडी के भाजपा विधायकों को मिठाई के डिब्बों के साथ न्योता भेजा जाता। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बार–बार केंद्र सरकार द्वारा राहत राशि देने के झूठे दावे कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होकर तथ्यों का सामना करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें :जमानत राशि में भारी विषमता पर भड़की जिला राजपूत महासभा, सरकार के फैसले को तुरंत बदलने की मांग
उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर और भाजपा नेताओं ने प्रदेश में आई आपदाओं को राजनीतिक लाभ का अवसर बना लिया है। “ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा चाहती है प्रदेश लगातार दिक्कतों में रहे ताकि वह राजनीतिक रोटियां सेकते रहें,” कौशल ने तीखा प्रहार किया।
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर सवाल उठाते हुए कौशल ने कहा कि “इस घोषणा का कोई अता-पता नहीं है। ऐसा लग रहा है कि केंद्र प्रदेश भाजपा नेताओं के इशारे पर राहत राशि जारी करने में देरी कर रहा है।”
कौशल ने कहा कि केंद्र और भाजपा के “आर्थिक षड्यंत्रों” के बावजूद प्रदेश सरकार विषम परिस्थितियों में बेहतरीन कार्य कर रही है। हर मुद्दे पर अनावश्यक आलोचना करना भाजपा की आदत बन चुकी है, जबकि जमीनी स्तर पर कांग्रेस सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों को मजबूती से अंजाम दे रही है।


Author: Polkhol News Himachal









