

बरमाणा, बागा और दाड़लाघाट में सीमेंट ढुलाई के लिए लगेंगे 168 नए ट्रक
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश की तीन सीमेंट फैक्टरियों में जल्द ही पूर्व सैनिक अपने ट्रक लगा सकेंगे। इसके लिए पूर्व सैनिक निगम ने मंजूरी प्रदान कर दी है। पूर्व सैनिकों को दो माह के भीतर ट्रकों को फैक्टरी में अटैच करना होगा। दो माह के भीतर यह अटैच नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें इसकी अनुमति लेनी होगी। प्रदेश के बरमाणा, बागा और दाड़लाघाट में पूर्व सैनिकों के 1,762 ट्रक सीमेंट ढुलाई का काम रहे हैं। बता दें कि तीनों सीमेंट फैक्टरियों में वर्तमान समय में 168 ट्रकों की कमी चल रही है। इन्हें पूरा करने के लिए पूर्व सैनिक निगम की ओर से नए ट्रक लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।
पूर्व सैनिक फैक्टरियों में पुराने ट्रक भी अटैच कर सकेंगे, लेकिन उसमें शर्त तय की गई है कि यह ट्रक मॉडल-2015 से अधिक पुराने नहीं होने चाहिएं। अगर कोई ट्रक दस साल से अधिक पुराना है, तो उसे अटैच नहीं किया जा सकेगा। वर्तमान समय में बागा, दाड़लाघाट और बरमाणा में 1762 गाड़ियों की अनुमति प्रदान की गई है। इसमें बरमाणा सीमेंट फैक्टरी में 1409, बागा में 126 और दाड़लाघाट में 227 गाड़ियां अटैच की गई हैं।
ये भी पढ़ें: Himachal: आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी सरकार
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सीमेंट फैक्टरियों में सामान्य नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए वरीयता दी गई है, लेकिन साथ ही पूर्व सैनिकों को भी रोजगार मिल सके, इसका प्रावधान किया गया है। डिमांड का कुछ अंश पूर्व सैनिकों को भी प्रदान किया जाता है। इसमें पूरे हिमाचल के पूर्व सैनिक सीमेंट फैक्टरियों में गाड़ियों को डालने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएस अत्री, सीएमडी, पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की तीन सीमेंट फैक्टरियों बरमाणा, बागा और दाड़लाघाट में पूर्व सैनिकों ने ट्रक लगाने के लिए आवेदन किया था। कंपनियों की डिमांड के अनुसार 168 गाड़ियों को लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।

Author: Polkhol News Himachal









