best news portal development company in india

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार — “हिमाचल में सरकार काम करने नहीं, काम रोकने के लिए बनी है”

SHARE:

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार — “हिमाचल में सरकार काम करने नहीं, काम रोकने के लिए बनी है”

महिला सम्मान समारोह, लंबलू में उमड़ा जनसैलाब — मंच अनुमति विवाद पर भी बोले जयराम ठाकुर

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

लंबलू में आयोजित महिला सम्मान समारोह के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई है कि “जहां मंच लगाना हो , वहां परमिशन नहीं मिलती।” लंबलू में भी यही हुआ — पंचायत प्रधान ने मंच लगाने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल में ही नया मैच लगाना  पड़ा।

जय राम ठाकुर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “सुक्खू जी का प्रेम बरस रहा है।” उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी सदस्य मंच लगाने के पक्ष में थे, लेकिन प्रधान ने अनुमति नहीं दी। इस पर उन्होंने कहा — “प्रधान जी का कार्यकाल पूरा हो गया है, अब सुक्खू जी का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है।”

उन्होंने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा से कहा कि यह नोट करें कि किस अधिकारी ने मंच लगाने की अनुमति रोकी। ठाकुर ने कहा कि “अगर मुख्यमंत्री सुक्खू जी आशीष शर्मा और उनकी पत्नी को महिला सम्मान समारोह के लिए बधाई देते, तो बात ही कुछ और होती। लेकिन यहां तो व्यवस्थाओं का पतन हो चुका है।”

🔹 “हमारा मुंह मत खुलवाइए”

अपने संबोधन में जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के गलत फैसलों पर अब बोलना पड़ेगा। उन्होंने कहा — “हमारे ऊपर टिप्पणी की जा रही है, लेकिन हमारा मुंह मत खुलवाइए।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री मंडी आते हैं तो अपनी भड़ास निकालते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप एक बार मंडी आएं तो मैं दो बार हमीरपुर आता हूं। वह पानी पी-पीकर जयराम ठाकुर को कोसते हैं।”

ठाकुर ने कहा कि “सुक्खू जी, असली आपदा तब आई जब आप सत्ता में आए।” उन्होंने जो गारंटियां दी हैं, अब उन्हें पूरा भी करना चाहिए।

🔹 “पेंशन की उम्र घटाई, सुविधाएं जारी  रखी ”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार  ने बुजुर्गों की पेंशन उम्र सीमा 80 से घटाकर 60 वर्ष  की ।उन्होंने कहा — “मैंने गारंटी नहीं दी थी, लेकिन महिलाओं का बस किराया आधा किया। हिमकेयर, रोजगार, सहारा योजना, शगुन योजना जैसी योजनाएं शुरू कीं — बिना किसी गारंटी के।”

उन्होंने कहा कि “हमने माता-बहनों को गैस चूल्हे दिए, किसी से गारंटी नहीं मांगी। लेकिन आज की सरकार जनता से वादे तो बहुत कर रही है, निभा कुछ नहीं रही।”

🔹 “हिमकेयर पर सरकार की सोच विचित्र”

जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा — “आदमी की जिंदगी से कीमती कुछ नहीं, लेकिन हिमकेयर जैसी जीवनरक्षक योजना पर भी सरकार की सोच विचित्र है।”

उन्होंने कहा कि आज की सरकार काम करने के लिए नहीं, बल्कि काम रोकने के लिए बनी है।

🔹 “स्वाति शर्मा को जन्मदिन की बधाई”

अपने संबोधन की शुरुआत में जय राम ठाकुर ने हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now