

लंबलू में महिला सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक आशीष शर्मा व इंद्रदत्त लखनपाल ,पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का भव्य स्वागत
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बुधवार को लंबलू में पुल के पास आयोजित महिला सम्मान समारोह में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं समारोह स्थल पर पहुंचीं, जिससे माहौल उत्सवमय बन गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सदर के विधायक आशीष शर्मा और बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा भी मौजूद रहे। मंच पर पहुंचने पर सभी नेताओं का आयोजकों और उपस्थित महिलाओं ने फूलमालाओं और जयघोषों से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, पूर्व विधायक अनिल धीमान, सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा, वरिष्ठ समाजसेवी प्यारे लाल शर्मा, कमलेश परमार सहित भाजपा के विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों के जिला व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

समारोह में महिलाओं को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। योगासन खेलों से जुड़ी प्रतिभाशाली महिलाओं और बालिकाओं ने मंच पर अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों पर तालियों की गूंज से उत्साह व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष स्वाति शर्मा ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और योगासन खेलों के प्रसार को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जिला योगासन खेल संघ का लक्ष्य खेल, संस्कृति और सामाजिक चेतना के माध्यम से महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने इस जगह पहुंच सारे तीर्थ एक जगह एकत्रित कर दिएस्वाति शर्मा और स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
Author: Polkhol News Himachal









