

लंबलू में महिला सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह, भारी संख्या में पहुंचीं महिलाएं — पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे संबोधित
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
लंबलू में हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया है। पूरे आयोजन स्थल पर माहौल उत्सव जैसा बन गया है।

समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि सदर के विधायक आशीष शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के विधायक व पूर्व विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

महिला सशक्तिकरण और योगासन खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में योगासन की सुंदर प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहेंगी। सुबह से ही मंच पर योग प्रतिभागियों की तैयारियां जारी हैं और दर्शकों में इन प्रस्तुतियों को लेकर खासा उत्साह है।
समारोह में महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला योगासन खेल संघ की टीम लगातार सक्रिय है। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
अध्यक्ष स्वाति शर्मा ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और समाज में उनके योगदान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर योगासन खेल संघ का उद्देश्य खेल और संस्कृति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
Author: Polkhol News Himachal









