

📰 स्टेज विवाद के बीच लंबलू में महिला सम्मान समारोह आज — पंचायत की राजनीति पर गरमाई चर्चाएं
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से लंबलू में आयोजित महिला सम्मान समारोह 2025 से पहले ही राजनीति गरमा गई है। कार्यक्रम के लिए स्टेज लगाने को लेकर लंबलू पंचायत द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद आयोजकों ने पास की चमनेड पंचायत की जमीन पर मंच तैयार कर लिया।

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कई भाजपा विधायक और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि स्टेज अनुमति विवाद को लेकर क्षेत्र में जोरदार चर्चाएं हैं और संभव है कि यह मुद्दा मंच से भी गूंजे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयराम ठाकुर बीते रविवार को सराहकड़ में सर्वकल्याणकारी संस्था के महिला सम्मान समारोह में भी मुख्य अतिथि रह चुके हैं।

आयोजकों का कहना है कि “महिलाओं के सम्मान का यह कार्यक्रम राजनीति से ऊपर है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे अनावश्यक विवाद का रूप दे दिया है।”
👉 मुख्य आकर्षण:
- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि
- भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
- पंचायत अनुमति विवाद पर चर्चाओं का माहौल
- महिलाओं की भारी भागीदारी
Author: Polkhol News Himachal









