

जालंधर में हिमाचलियों ने किया भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम , राजीव राणा का हुआ जोरदार स्वागत
पोल खोल न्यूज। जालंधर
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा संघ, किशनपुरा जालंधर द्वारा आयोजित भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी.) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा का ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के बीच शानदार स्वागत किया गया।

बाबा बालक नाथ की पावन स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में जालंधर और आसपास रह रहे हिमाचलियों ने बड़ी श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम उपरांत 14वां विशाल जागरण और भंडारा भी बड़ी भक्ति भावना से संपन्न हुआ। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सोनू सैनी ने बाबा बालक नाथ जी की महिमा का मधुर गायन कर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजीव राणा ने कहा—
“बाबा बालक नाथ जी की भक्ति समाज में प्रेम, एकता और सेवा की प्रेरणा जगाती है। हिमाचल वासी जहाँ भी रहते हैं, वहां अपने संस्कारों और सहयोग की भावना से समाज में नई ऊर्जा भरते हैं।”
उन्होंने कार्यक्रम के प्रभावी संचालन और सफल आयोजन के लिए सेवा संघ की संपूर्ण कार्यकारिणी— सचिन चोपड़ा, नन्द किशोर, रवि, वरुण, नीरज, अभी, गुरमुख, सुमित, चेतन, नितिन, मुदित, रोहित, अंकुश, लक्की तथा संजीव शर्मा पालकवाह—का विशेष धन्यवाद किया।
राजीव राणा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि हिमाचल और पंजाब के बीच सामाजिक व सांस्कृतिक संबंधों को भी और अधिक प्रगाढ़ बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में सेवा संघ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Author: Polkhol News Himachal









