

डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा की पहल से मध्य बाजार की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान
व्यापारियों व स्थानीय लोगों को मिली बड़ी राहत, स्कूल ग्राउंड की सुरक्षा भी सुनिश्चित
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर नगर के मध्य बाजार क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही आवाजाही की समस्या का समाधान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कर दिया है। वर्षों से स्कूल ग्राउंड का निर्माण कार्य जारी रहने के कारण ऊपरी गेट—जो बस स्टैंड को सीधे बाजार से जोड़ता है—सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया था। इससे व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और विद्यार्थियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही थी।
स्थल पर पहुँच कर निकाला व्यवहारिक समाधान
मंगलवार को डॉ. वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों, विद्यालय प्राचार्य एवं खेल विशेषज्ञों के साथ बैठक कर समस्या का जायजा लिया। चर्चा के बाद एक व्यावहारिक समाधान निकाला गया, जिसके तहत डॉ. वर्मा ने अपनी ओर से 200 फुट लंबा सुरक्षा नेट लगवाया। इस नेट की मदद से खेल मैदान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी, जबकि नागरिक फुटपाथ से सुरक्षित आवाजाही कर सकेंगे।

₹65 लाख की लागत से बना आधुनिक ग्राउंड
डॉ. वर्मा ने कहा कि यह ग्राउंड मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की देन है। लगभग 65 लाख रुपये की लागत से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मैदान की सुंदरता और उपयोगिता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
नागरिकों से की अपील — फुटपाथ का ही करें प्रयोग
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे आवाजाही के दौरान केवल फुटपाथ का ही प्रयोग करें, ताकि ग्राउंड को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे और इसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलता रहे।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी यह पहल क्षेत्र के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होने से लोगों में खुशी की लहर है।
Author: Polkhol News Himachal









