best news portal development company in india

मानवता को शर्मसार करने वाले को मिले कड़ी सजा, हिमाचल की छवि पर ऐसे लोग दाग

SHARE:

मानवता को शर्मसार करने वाले को मिले कड़ी सजा, हिमाचल की छवि पर ऐसे लोग दाग

संजय ठाकुर | हमीरपुर

 

जिला हमीरपुर के सासन गांव में हुई वारदात के पीड़ित परिवार का दुःख सांझा करने पहुंचे निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के सदस्य अनूप कुमार सुरजीत सिंह उर्फ सनी व मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा पीड़ित परिवार का संज्ञान व साझा किया दुख। आज वहां पर जाकर संवेदना जताई और पीड़ित परिवार का दुख सांझा करते हुए वहां पर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने पीड़ित परिवार और दिव्यांग गोलू जिसका अब कोई नहीं है जिसकी दिवंगत माँ रंजना कुमारी ही उसकी देखरेख करती थी। रंजना कुमारी जो कि अब इस दुनिया में नहीं है, प्रशासन से गुहार की और अपनी तरफ से जो भी मदद बन सकेगी देने का पूर्ण आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत प्रधान अंजना और महिला मंडल प्रधान वार्ड पंच विकास ने यह अपील की है कि पीड़िता जिसकी हत्या हुई है। रंजना कुमारी वह सासन गांव से संबंध रखती थी जबकि आरोपी सासन गांव का नहीं है जिसको इस गांव से जोड़ा जा रहा है जबकि वह दडुई पंचायत गांव का है। जिस पर मीडिया और अन्य लोग गलत प्रचार कर रहे हैं और सासन गांव का नाम अन्यथा ही लिया जा रहा है यह दुष्कर्मी आरोपी लड़का जिसने अपने मद में आकर उस मां तुल्य देवी के ऊपर हमला किया और उनकी आज हत्या हो गई।

ये भी पढ़ें:खगल में दहशत का माहौल — बच्चों संग घूम रही मादा तेंदुआ, ग्रामीणों में भय का वातावरण

दडुई पंचायत का रहने वाला है, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ने साफ शब्दों में कहा कि सासन पंचायत इसका विरोध करती है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और वहां पर सासन गांव में एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए साथ के साथ महिलाओं के लिए सुरक्षात्मक नजरिए से गांव में हर जगह सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइटें लगाई जाए। डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने भी अपने और प्रधान की तरफ से गुहार की की गोलू जो की मानसिक व शारीरिक रूप से पूर्णता दिव्यांग है। उसकी देखरेख करने के लिए सहायिका प्रदान की जाए और की रोजमर्रा की जिंदगी में उसकी सहायता हो सके। सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now