best news portal development company in india

डलहौजी रोड से चलेगी नैरोगेज! पठानकोट सिटी में ट्रैफिक जाम से निपटने को रेलवे की नई योजना

SHARE:

डलहौजी रोड से चलेगी नैरोगेज! पठानकोट सिटी में ट्रैफिक जाम से निपटने को रेलवे की नई योजना

पोल खोल न्यूज | पठानकोट

कांगड़ा घाटी नैरोगेज लाइन पर चक्की दरिया के पास तैयार हुआ नया रेलवे पुल अब संचालित होने को तैयार है। रेलवे को सिर्फ चीफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) निरीक्षण का इंतजार है। पुल तैयार होने के साथ ही रेलवे एक और बड़े बदलाव की योजना पर गंभीरता से काम कर रहा है। नैरोगेज ट्रेनें पठानकोट सिटी स्टेशन की बजाय डलहौजी रोड स्टेशन से चलाने की तैयारी की जा रही है।

रेलवे ने जम्मू डीआरएम के आदेश पर इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। स्टेशन का सर्वे, डिमार्केशन और स्केच बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

सिटी स्टेशन पर जाम का बड़ा संकट 10 क्रॉसिंग, 12 ट्रेनें, 4 घंटे बंद रहते हैं फाटक

कांगड़ा घाटी रेल लाइन सिटी स्टेशन के बीचोंबीच गुजरती है। सिटी से डलहौजी रोड तक कुल 10 रेलवे क्रॉसिंग हैं—ढांगू रोड, कैंपबेल रोड, काली माता मंदिर, बीएसएनएल ऑफिस, ओल्ड एसडीएम कोर्ट के पास दो क्रॉसिंग, भदरोआ राम नगर, खुशी नगर, एबी कॉलेज और एंजल्स स्कूल के समीप।

सामान्य दिनों में अप-डाउन कुल 12 ट्रेनें गुजरती हैं और हर बार गेट 15–20 मिनट बंद रहता है। कुल मिलाकर रोज करीब 4 घंटे फाटक बंद रहने से शहर में भारी जाम लगता है। एलीवेटेड ट्रैक का सर्वे भी हुआ, लेकिन बजट न मिलने से परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई।

डलहौजी रोड स्टेशन पूरी तरह उपयुक्त—3 नई लाइनें भी बनेंगी

सर्वे में पाया गया है कि डलहौजी रोड स्टेशन में स्थान पर्याप्त है।
यहां फिलहाल अप-डाउन की दो लाइनें हैं, जिन्हें बढ़ाकर तीन अतिरिक्त लाइनें बनाने की योजना है ताकि रैक आसानी से खड़े हो सकें।
स्टाफ रूम और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाएगा।

ट्रेनों के संचालन में अभी देरी

2022 में चक्की दरिया पर बना नैरोगेज पुल बह गया था। अब नया पुल तैयार है लेकिन सीआरएस निरीक्षण में अभी एक महीने से अधिक समय लग सकता है। फिलहाल ट्रेनें शुरू भी होती हैं तो वे ज्वालामुखी रोड स्टेशन तक ही चलेंगी क्योंकि आगे भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत जारी है।

 

रेलवे की प्रस्तावित योजना

सुबह 8 बजे तक की 1–2 ट्रेनें सिटी स्टेशन से चलाई जा सकती हैं। बाकी ट्रेनों को सिटी में साफ-सफाई के बाद रात में डलहौजी रोड स्टेशन शिफ्ट किया जाएगा और वहीं से कांगड़ा घाटी की ओर भेजा जाएगा। इससे सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now