

हमीरपुर में भाजपा की गुटबाज़ी फिर सतह पर, पाँच पांडव का नारा पाँच गुटों में बंटा – भोरंज विधायक सुरेश कुमार का बड़ा बयान
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
भाजपा के भीतर चल रही खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार द्वारा जारी प्रेस बयान में पार्टी की अंदरूनी स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने कभी भाजपा को “पाँच पांडव” का नारा देकर एकजुटता का संदेश दिया था, आज वही नेता पाँच अलग–अलग गुटों में बंटे दिखाई दे रहे हैं।
विधायक सुरेश कुमार के अनुसार, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित भाजपा सम्मेलन में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर की अनुपस्थिति और उनका नाम–नारा कहीं नहीं दिखा, जबकि मंच से मंडी की सांसद के नारे गूंजते रहे। उन्होंने इसे पार्टी में गहराते अंतर्विरोधों का संकेत बताया।
सुरेश कुमार ने आरोप लगाया कि सम्मेलन से अनुराग ठाकुर को बैनर और नारों से गायब करना, भाजपा की अंदरूनी गुटबाज़ी को स्वतः प्रमाणित करता है। उनका कहना है कि भाजपा पर अब “कांग्रेस छोड़कर आए भगौड़े गुट” ने कब्जा कर लिया है और पार्टी के पुराने, निष्ठावान कार्यकर्ता हाशिये पर चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि भाजपा के संस्थापक नेताओं में शामिल ठाकुर जगदेव के समर्थक भी अब रमेश धवाला के गुट में शामिल होने के विकल्प तलाश रहे हैं।
साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि हमीरपुर में जयराम ठाकुर द्वारा अपने समर्थकों से लगाए गए नारे, मंडी में अनुराग ठाकुर समर्थकों द्वारा लगाए गए नारों का “सीधा राजनीतिक जवाब” हैं।
विधायक सुरेश कुमार ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो भाजपा में जल्द ही “बड़ा राजनीतिक विस्फोट” हो सकता है, जिससे पार्टी कई टुकड़ों में बंटकर बिखर सकती है।
Author: Polkhol News Himachal









