

आस्था हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 9 नवंबर को, हड्डी-जोड़ों के रोगों पर मिलेगा विशेषज्ञ परामर्श
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के पक्का भरो स्थित आस्था हॉस्पिटल 9 नवंबर 2025 को आम जनता के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने जा रहा है। यह शिविर पूरी तरह हड्डियों और जोड़ों से संबंधित बीमारियों के नि:शुल्क परामर्श और जांच के लिए समर्पित होगा।
शिविर का संचालन क्षेत्र के प्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश ठाकुर (ऑर्थो सर्जन) द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर नि:शुल्क OPD, फ्री चेकअप, फ्री बीपी चेकअप, फ्री दवाइयां, फ्री ब्लड शुगर टेस्ट और फ्री BMD टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।
हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, निम्न समस्याओं से पीड़ित मरीजों को इस कैंप में विशेष लाभ मिलेगा—

- पीठ व गर्दन का दर्द
- बाजुओं व टांगों में दर्द, कमजोरी या सुन्नपन
- साइटिका दर्द एवं चलने में कठिनाई
- डिस्क संबंधी समस्याएं
- रीढ़ की हड्डी में चोट
- पेन मैनेजमेंट से जुड़ी परेशानियाँ
इसके साथ ही, यदि कोई मरीज इस शिविर की पर्ची लेकर जांच करवाता है तो उसे Lab Test, MRI और CT Scan पर 20% की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
शिविर की तिथि: 09 नवंबर 2025
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
स्थान: आस्था हॉस्पिटल, पक्का भरो, हमीरपुर (हि.प्र.)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें—
आस्था हॉस्पिटल, कृष्णा नगर, हमीरपुर
मो. 94180-46262


Author: Polkhol News Himachal









