

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का प्रहार: “बिहार चुनाव से ध्यान भटकाने का सियासी ड्रामा”
रजनीश शर्मा । हमीरपुर

हरियाणा में ‘वोट छेड़छाड़’ के कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर तथा भाजपा नेता एवं जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर कहा कि राहुल गांधी का यह कदम “हास्यास्पद राजनीतिक नाटक और बिहार चुनावों से जनता का ध्यान भटकाने की हताश कोशिश” है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी द्वारा अचानक हरियाणा की कथित घटनाओं को उछाला जाना यह दिखाता है कि “कांग्रेस के पास बिहार में कहने को कुछ नहीं बचा है”। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपनी असफलताओं को छिपाने और राजनीतिक जमीन बचाने के लिए भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं।

राकेश ठाकुर ने कहा, “राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगाकर बिहार के मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। चार पीढ़ियों तक देश पर शासन करने वाले परिवार के नेता को आज प्रासंगिक बने रहने के लिए झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है — यही सबसे बड़ी विडंबना है।”
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि विपक्ष के एक बड़े नेता होने के नाते राहुल गांधी को राष्ट्रहित के मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि “चुनावी फायदा लेने के लिए मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़नी चाहिए।” उन्होंने कांग्रेस नेता को सलाह दी कि वे जनता में अविश्वास फैलाने की कोशिश छोड़ें और वास्तविक जनहित पर ध्यान केंद्रित करें।


Author: Polkhol News Himachal









