

लंबलू उपमंडल में बिजली बिल चुकाने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

विद्युत उपमंडल लंबलू के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि उपमंडल के जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे 12 नवंबर तक उपमंडल कार्यालय के बिल काउंटर या ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि तय तिथि तक बिल न जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिना पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिल चुकाकर सहयोग करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें :हमीरपुर–भोरंज–जाहू मार्ग पर बड़ा बदलाव: बरोहा में पुल निर्माण के कारण 1 वर्ष तक यातायात डायवर्ट



Author: Polkhol News Himachal









