

शिव धाम गुलेला में 8 से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय भव्य धार्मिक-सांस्कृतिक महोत्सव, रोज़ होगा लेज़र शो
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के प्रसिद्ध शिव धाम गुलेला में इस वर्ष तीन दिवसीय भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम/मेले का आयोजन किया जा रहा है। 8 से 10 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भक्तिभाव, संस्कृति और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। ग्राम पंचायत धलोट की प्रधान ज्योति देवी ने यह जानकारी दी।
कार्यक्रम का पहला दिन 8 नवंबर अघोरी भक्ति रस के नाम समर्पित रहेगा, जिसमें सुप्रसिद्ध सिंगर अमन डोगरा अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दिन के मुख्य अतिथि रहेंगे – धीरज कौशल, वास्तुकार।

9 नवंबर को शिव-काली भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देंगी जानी-मानी सिंगर सोनी गिल। इस दिन की मुख्य अतिथि होंगी ज्योति देवी, प्रधान, ग्राम पंचायत धलोट।
ये भी पढ़ें :हमीरपुर के एक गांव में ‘अजब-गजब’ शराबी की लीला खत्म! पुलिस की ‘सेवा’ से सद्बुद्धि का सूर्योदय
कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 नवंबर को आयोजित होगा शिव विवाह, जिसमें कलाकार ईशांत भारद्वाज अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि होंगे श्री आशीष शर्मा, माननीय विधायक, हमीरपुर।

महोत्सव की विशेष आकर्षण में प्रतिदिन आयोजित होने वाला भव्य लेज़र शो शामिल है, जो दर्शकों को दिव्य और आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा। आयोजन में HARMONY BAND भी अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाएगा।
इस पूरे आयोजन का सौजन्य रहेगा धीरज कौशल का, जबकि निवेदक हैं रजत पठानिया और समस्त शिव धाम समिति, गुलेला।
गांववासियों और श्रद्धालुओं में इस तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर उत्साह चरम पर है।


Author: Polkhol News Himachal









