

जमीन पर कब्जे का प्रयास—निशानदेही के बन्ने उखाड़ने पर केस
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

82 वर्षीय वीर सिंह पुत्र स्व. अनंत राम, निवासी लाहलड़ी ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दी है कि वह पिछले 12 वर्षों से हमीरपुर बाईपास पर शैक्षणिक संस्थान का निर्माण कर रहे हैं। इसी दौरान पड़ोसी अवनीत सिंह व अजमेर सिंह उन पर निरंतर दबाव बना रहे हैं।
आरोप है कि दोनों ने लोकल कमिश्नर (LC) द्वारा करवाई गई निशानदेही के गड़े बन्ने उखाड़कर अपनी मनमर्जी से नए बन्ने गाड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, दो घायल



Author: Polkhol News Himachal









