best news portal development company in india

तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, दो घायल

SHARE:

तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, दो घायल

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

पुलिस थाना सदर हमीरपुर में केशव पुरी, निवासी हीरानगर ने शिकायत की है कि वह HPPWD रेस्ट हाउस के पास अपनी जिम के बाहर खड़े थे, तभी स्कूटी नंबर HP22E-7064 का चालक तेज रफ्तार में पक्का भरो से अणु की ओर जा रहा था और रेस्ट हाउस के पास पैदल चल रहे मोती राम भारद्वाज पुत्र जगत राम, निवासी हीरानगर, को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मोती राम को सिर, मुंह और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि स्कूटी चालक अनिरुद्ध ठाकुर पुत्र सुनील कुमार निवासी सियुणी (चौकी जम्बाला) भी घायल हुआ। शिकायतकर्ता ने घायल को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना तेज रफ्तारी, लापरवाही व गलत दिशा में चलाने के कारण हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें :सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत, मोटरसाइकल आम के पेड़ से टकराई मिली

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now