best news portal development company in india

सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत, मोटरसाइकल आम के पेड़ से टकराई मिली

SHARE:

सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत, मोटरसाइकल आम के पेड़ से टकराई मिली

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

बिझड़ी तहसील के तहत गांव करनेड़ा में देर रात एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गांव करनेड़ा के मनीष कुमार ने बयान दिया कि रात करीब 8.30 बजे उसने तेज आवाज सुनी और कुछ देर बाद जोरदार टक्कर की आवाज आई। बाहर निकलने पर मोटरसाइकिल नंबर HP21A-7462 सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराई हुई मिली तथा एक युवक सड़क पर गिरा था।

पहचान करने पर पता चला कि घायल युवक कुनाल पुत्र मनजीत सिंह, निवासी करनेड़ा था। उसे ग्रामीणों की मदद से CHC बरठीं ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला मोटरसाइकिल चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के तहत दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :बड़सर क्षेत्र में खेत में सफाई कर रहे बुजुर्ग पर डंडों से हमला, मामला दर्ज

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now