best news portal development company in india

हर बच्चे को मंच, हर सपने को पंख — सुख सरकार के संग : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

SHARE:

  • हर बच्चे को मंच, हर सपने को पंख — सुख सरकार के संग : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

  • भगेटू स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, मुख्य अतिथि रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

सरकारी विद्यालय भगेटू में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह, उमंग और पारंपरिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व क्षेत्र के लोकप्रिय जननायक डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा रहे, जिनके आगमन पर गांववासियों और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन समिति और अध्यापकों ने मुख्य अतिथि को पारंपरिक टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं महिला मंडल प्रधान शांता देवी ने उन्हें किन्नौरी टोपी पहनाकर विशेष सम्मान दिया, जिसने पूरे समारोह में सांस्कृतिक आभा को और निखार दिया।

बच्चों के प्रदर्शन की सराहना, शिक्षा के महत्व पर जोर

डॉ. वर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा—
“प्राथमिक स्तर पर बच्चों को मंच और अवसर मिलना ही उनके आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण की सबसे मजबूत नींव है।”

उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के छोटे-छोटे कदम ही कल के मजबूत नागरिक बनाते हैं।

ये भी पढ़ें :हिमाचल हाईकोर्ट का कड़ा रुख — सेवानिवृत जजों के बकाया पर सरकारी लापरवाही पर फटकार, वित्त सचिव 10 करोड़ के ड्राफ्ट सहित तलब

शिक्षा में ‘सुख सरकार’ के प्रयासों की प्रशंसा

डॉ. वर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का विशेष उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि—सरकारी स्कूलों को सुदृढ़ करने,स्मार्ट क्लासरूम व डिजिटल लर्निंग उपलब्ध करवाने, ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने की दिशा में सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पहले जहां हिमाचल प्रदेश शिक्षा गुणवत्ता में देश में 21वें स्थान पर था, आज वह बढ़कर 5वें स्थान पर पहुँच गया है।

साथ ही डॉ. वर्मा ने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की अवधारणा ने आम व्यक्ति के बच्चों को अत्याधुनिक और समान अवसर वाली शिक्षा के नए द्वार खोले हैं।

स्थानीय नेताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति बनी आकर्षण

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उपप्रधान कैप्टन रंजीत, वार्ड सदस्य सुमन देवी, शकुंतला देवी, एडवोकेट करमचंद लेखराज महेला, रमेश चंद महेला, मेजर परसराम, सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, तुलसीराम, पूर्व प्रधान ज्ञानचंद, नरेंद्र पप्पू, रमेश चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now