best news portal development company in india

ग्राम पंचायत धलोट में विकास की गति को मिली और तेजी  — सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए 23 बेंच, पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने दी जानकारी

SHARE:

ग्राम पंचायत धलोट में विकास की गति को मिली और तेजी  — सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए 23 बेंच, पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने दी जानकारी

रजनीश शर्मा। हमीरपुर 

हमीरपुर नगर निगम के साथ सटी ग्राम पंचायत धलोट में पंचायत द्वारा जनसुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है। पंचायत प्रधान ज्योति देवी की पहल पर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सार्वजनिक जगहों पर कुल 23 बेंच स्थापित कर दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों को बैठने, विश्राम करने और सामाजिक मेल-जोल के लिए उपयुक्त स्थान मिल सकेगा।

कहाँ-कहाँ लगाई गईं बेंचें — पूरी सूची

  • गांव भुरान – पीपल के समीप 1
  • गांव धलोट – बैडमिंटन मैदान के पास 2
  • गांव कोरा रोड़ा1
  • गांव भिड़ा – पीपल के पास 2
  • अपर कोहली1
  • भिड़ा – हल्लाना मोड़ पर 1
  • स्वास्थ्य उप-केन्द्र हल्लाना1
  • गांव रोपड़ी हल्लाना1
  • गांव सुनली – मंदिर के पास 1
  • पटवार सर्कल सुनली1
  • गांव कल्लर कटोचा – हनुमान मंदिर चौक के निकट 2
  • गांव कल्लर प्रोहीता – मंदिर के पास 2
  • गांव कल्लर1
  • गांव कल्लर दत्तयाला – मंदिर के समीप 2
  • गांव दबसाई कोहली चौक3
  • गांव दबसाई – मस्त राम के घर के पास सड़क किनारे 2

ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठने की व्यवस्था लंबे समय से एक प्राथमिक आवश्यकता थी। इन बेंचों के लगने से न केवल सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भी राहत मिलेगी।

प्रधान ज्योति देवी की विकासशील सोच

पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने बताया कि यह केवल एक शुरुआत है। इससे पहले भी पंचायत द्वारा गुलेला में शिव धाम का निर्माण करवाया जा चुका है। इसके अलावा कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत का मुख्य उद्देश्य बाक़ी सभी वार्डों में भी ऐसी सुविधाएँ विस्तारित करना है ताकि हर ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत हो।

ग्रामीणों ने जताया आभार

स्थानीय लोगों ने बेंच लगाने की इस पहल का स्वागत किया है और पंचायत टीम व प्रधान ज्योति देवी का आभार व्यक्त किया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now