best news portal development company in india

मानपुल नादौन में मिला अज्ञात शव, ‘मिशन लावारिस’ ने संभाली जिम्मेदारी

SHARE:

मानपुल नादौन में मिला अज्ञात शव, ‘मिशन लावारिस’ ने संभाली जिम्मेदारी

29 वर्षों से अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन का संकल्प निभा रहे शांतनु कुमार

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

नादौन उपमंडल के मानपुल के पास 31 अक्टूबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष के बीच आंकी गई है। उसकी बाजू पर ‘दिनेश पाल’ नाम टैटू के रूप में लिखा हुआ मिला है, जिसे आधार मानकर उसकी पहचान की कोशिश की गई। शव को नियमों के तहत हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखा गया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी परिजन या परिचित उसकी शिनाख्त के लिए नहीं पहुंचा।

पहचान न होने पर शव को लावारिस श्रेणी में मानकर शांतनु द्वारा हमीरपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शांतनु वह इंसान हैं, जो हिमाचल में हजारों बेनाम दिवंगतों के ‘परिजन’ बन चुके हैं—मिशन लावारिस के संचालक शांतनु कुमार ने इस सेवा के लिए आजीवन अविवाहित रहने का प्रण लिया हुआ है।

29 वर्षों से मानवता की मिसाल

शांतनु कुमार पिछले 29 वर्षों से हिमाचल में मिले लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। अब तक वे 5014 लावारिस दिवंगतों की अस्थियां हरिद्वार के हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में पिंडदान व विधिवत गंगा-विसर्जन कर चुके हैं।

इस अज्ञात व्यक्ति की अस्थियां भी शांतनु ने व्यवस्थित रूप से इकट्ठा कर सुरक्षित रख ली हैं। वे इन्हें एक-दो दिन में हरिद्वार ले जाकर विधि-विधान से पिंडदान और गंगा में विसर्जित करेंगे।

समाज के लिए करुण अपील

शांतनु कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई लावारिस शव दिखाई दे या किसी मृतक की पहचान न हो पाए, तो तुरंत उन्हें सूचना दें।
📞 मोबाइल नंबर: 94180-96502

उन्होंने कहा—“हर दिवंगत आत्मा को सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए। समाज के सहयोग से हम और अधिक लोगों को यह अंतिम सम्मान दे सकते हैं।”

 

 

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!

Follow Us Now