

ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 17 पदों पर होगी भर्ती
पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा

बाल विकास परियोजना देहरा के अंतर्गत ज्वालामुखी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 17 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 13 सहायिकाओं के पद शामिल हैं। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार 25 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय देहरा में जमा करवा सकती हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा राजेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यकर्ता के पद ग्राम पंचायत अपर घलौर के केंद्र वाहना, अंब पठियार पंचायत के केंद्र अंब पठियार-11, सियोरपाई पंचायत के केंद्र रैंखा-11 और नगर परिषद ज्वालामुखी के केंद्र अष्टभुजा में भरे जाएंगे। वहीं सहायिका के पद बरोगलाहड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कुआली और गुठियाल लाहड़, खुडियां पंचायत के लाहरू खुडियां, हिरण पंचायत के कलरी, अधवाणी पंचायत के केंद्र टोरू में भरे जाने हैं।
ये भी पढ़ें: भोटा के पास दर्दनाक सड़क हादसा — दो की मौत, चार गंभीर घायल
वहीं,इसके अलावा कमलोटा पंचायत के लाहसन, दरंग पंचायत के चिडू, भाटी बौहन पंचायत के सुकनाल, उम्मर पंचायत के हटली, घलौड़ा पंचायत के सलेहड़, कथोग के घरलाहड़, लुथान के लुथान और देहरू पंचायत के डंफलू केंद्र में भी आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।


Author: Polkhol News Himachal









