best news portal development company in india

भाजपा नेता किस बात का नड्डा का आभार जता रहे, पहले पता करें पैसा कहां से आया : डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

SHARE:

भाजपा नेता किस बात का नड्डा का आभार जता रहे, पहले पता करें पैसा कहां से आया : डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर में कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह बताएं कि वे नड्डा जी का आभार आखिर किस बात के लिए जता रहे हैं, जबकि सारा पैसा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की मेहनत से आया है।

डॉ. वर्मा ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति केवल सुक्खू सरकार की दूरदर्शिता और जनहितैषी नीतियों के कारण संभव हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 टच MRI मशीनें लगाई जा रही हैं, जो लेटेस्ट तकनीक से लैस हैं। शिमला और टांडा में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है और 7 नए सुपर स्पेशलिटी विभाग स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में केथ लैब भी स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विज़न स्पष्ट है — “हेल्थ सेक्टर में क्रांति लानी है।” सुक्खू सरकार का अगला सपना प्रदेश में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने का है, जिससे दूरदराज़ के इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

डॉ. वर्मा ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता केवल राजनीतिक बयानबाजी में व्यस्त हैं और जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “बड़सर में विधायक कहते हैं मुख्यमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हमीरपुर का बस अड्डा 123 करोड़ का बन रहा है, 65 करोड़ रुपए का रोपवे बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुआ है, इसके अतिरिक्त 650 करोड़ रुपए के कैंसर अस्पताल, 100 सीटों के डेंटल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज, तथा 150 करोड़ एमसी हमीरपुर के लिए लाए गए हैं — यह सब मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रयासों से संभव हुआ है।”

 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह पहले पता करना चाहिए कि यह धन कहां से आया, उसके बाद ही किसी का आभार व्यक्त करना चाहिए।

डॉ. वर्मा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “ भाजपा के नहले अब जादूगर की टोपी से उछल-कूद मचा रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है कि शराफत हारती नहीं, बेईमानी जीत नहीं सकती।”

अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश के विकास से जुड़ा है। शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल 21वें से 5वें स्थान पर पहुंचा है और अब स्वास्थ्य सेवाओं में भी राज्य नई ऊंचाइयां छू रहा है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे बेईमानों से सावधान रहें और प्रदेश के वास्तविक विकास के लिए सच्चाई का साथ दें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now