

सुजानपुर टिहरा में आवारा मादा कुत्ते का आतंक; अब तक 24 लोग घायल
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
हमीरपुर ज़िले के सुजानपुर टिहरा क्षेत्र में एक भूरे रंग की आवारा मादा कुत्ते ने दहशत फैला रखी है। अब तक इस कुत्ते के हमले में 24 लोग घायल हो चुके हैं। सभी घायलों का इलाज सुजानपुर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह मादा कुत्ता पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मोहल्लों में घूम रही है और अचानक राहगीरों पर हमला कर देती है। बच्चों और बुज़ुर्गों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि इलाके में फैली दहशत समाप्त हो सके।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते को पकड़ने के लिए विशेष टीम भेजी जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध मादा कुत्ते को देखने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
सुजानपुर अस्पताल के डॉ. राज कुमार ने बताया कि अब तक 24 लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि और भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सभी को आवश्यक उपचार और एंटी-रेबीज़ टीके लगाए जा रहे हैं।


Author: Polkhol News Himachal









