

चौरी में एनएसएस शिविर में एएसपी विजिलेंस रेणु शर्मा ने जागरूक किए स्वयंसेवी
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी जिला हमीरपुर में चल रहे सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन ए एस पी विजिलेंस रेणु शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स अगर अपने आस पास भ्रष्टाचार की गतिविधियों को देख रहे हैं तो इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दे। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक ही भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण कर सकता है। इस दौरान स्टूडेंट्स द्वारा ने शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की गई । सबसे पहले प्रोजेक्ट वर्क किया और बाद मे स्टूडेंट्स ने अन्य गतिविधियों में भाग लिया ।

ये भी पढ़ें : विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने भुक्कड़ में सुनी जन समस्याएं
पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में मैडम रेणु शर्मा एडीशनल सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस विजिलेंस ने भाग लिया। इन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया और बच्चों को बताया कि किस तरह से बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने करप्शन के बारे में विजिलेंस की कार्यप्रणाली, साइबर क्राइम इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता दुबे ने उन्हें स्मृति चिन्ह को देकर सम्मानित किया और उनका यहां आने पर आभार प्रकट किया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण , मीना शर्मा तथा अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे इसमें स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


Author: Polkhol News Himachal









