

टौणी देवी में बेटियों को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ समाप्त हुआ 7 दिवसीय विशेष शिविर
रजनीश शर्मा | हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को उत्साहपूर्ण और गौरवमयी वातावरण में हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व, पर्यावरण संरक्षण और विशेष रूप से बेटियों के सशक्तिकरण की सार्थक भावना को विकसित करना रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मंजीत चौहान रहे, जिन्होंने विद्यालय की निरंतर प्रगति में अपना योगदान देने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए शिविर की सभी गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के अग्रणी योद्धा बताते हुए कहा की युवाओं की ऊर्जा और संकल्प ही देश का वास्तविक भविष्य गढ़ते हैं।
बेटियों को आगे बढ़ाने से समाज का भविष्य स्वर्णिम बनता है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के लिए 5100 रुपए की धनराशि भी भेंट की, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। समापन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य और मंचीय कार्यक्रमों ने बेटियों के अधिकार, शिक्षा का महत्व, लैंगिक समानता और सामाजिक कुरीतियों पर गहरी चोट करते हुए दर्शकों की भारी तालियाँ बटोरीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मनोरंजन के साथ-साथ परिवर्तन का संदेश भी दिया। शिविर अवधि में स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान, पौधारोपण, जल स्रोतों की सफाई, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, और वित्तीय साक्षरता जैसे अनेक जागरूकता कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्राओं के लिए आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र ने उनके आत्मविश्वास, सुरक्षा चेतना और स्वावलंबन को नई दिशा प्रदान की। साथ ही करियर मार्गदर्शन कार्यशालाओं ने विद्यार्थियों को भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया। शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कार्यकुशल स्वयंसेवकों ख़ुशी, सोनिका, समीक्षा, अंजली, सृष्टि, आयुष, अभिषेक, विक्रांत सहित सभी विद्यार्थियों को स्मृति-चिन्ह व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने सभी स्वयंसेवकों, शिक्षकों और कार्यक्रम अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि एन एस शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, सेवा भाव और राष्ट्रीय चेतना का समृद्ध मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से बेटियों को समाज की प्रगति का आधार बताते हुए स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि शिविर से मिली सीख को समाज में सकारात्मक बदलाव के रूप में आगे बढ़ाएँ। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार और रीता बाली ने शिविर की पूरी रूपरेखा को सफलतापूर्वक दिशा देते हुए कहा कि यह शिविर युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम बना है तथा आने वाले समय में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ और मजबूत रूप से आयोजित की जाती रहेंगी।

अंत में सोनिका और ख़ुशी ने कैंप के अनुभव साझा किए, जिनमें सेवा, सहयोग, अनुशासन, टीम भावना और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के प्रेरणादायक भाव झलके। यह सात दिवसीय शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच बनकर उनके व्यक्तित्व में नई ऊर्जा, जागरूकता और आत्मविश्वास के रंग भर गया। बेटियों को सशक्त बनाने का यह संकल्प समाज में निश्चित ही परिवर्तन की नई मिसाल स्थापित करेगा। इस अवसर पर सुरेश कुमार,भूपिंदर,सुमनलता,अनिता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।

Author: Polkhol News Himachal









