best news portal development company in india

राजपूत महासभा हमीरपुर ने नादौन इकाई का गठन पूरा किया, नई कार्यकारिणी की घोषणा

SHARE:

राजपूत महासभा हमीरपुर ने नादौन इकाई का गठन पूरा किया, नई कार्यकारिणी की घोषणा

पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

राजपूत महासभा हमीरपुर जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने नादौन ब्लॉक अध्यक्ष की सिफारिश पर अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों की नियुक्ति करके नादौन इकाई की गठन प्रक्रिया को पूरा कर दिया जिसमें एक महामंत्री के अलावा राजेश कंवर को भी दायित्व दिया गया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर,अनीता ठाकुर व उपाध्यक्ष होशियार सिंह गौतम ,अशोक आजाद,तारा चंद ठाकुर,भवानी सिंह ठाकुर, और रमेश परमार को बनाने को घोषणा की। सचिव सुनील ठाकुर ,सुशील pathania,amin chand ठाकुर, अश्वनी ठाकुर और कोषाध्यक्ष बलबीर ठाकुर को, प्रवक्ता और मुख्य प्रवक्ता क्रमशः रमेश पटियाल और रमणीक परमार होंगे ।

जोगिंदर सिंह ठाकुर और अंकज डडवाल सोशल मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी का दायित्व सुमित कटोच व सुनील जरियाल को दिया गया। इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई।

इसके अलावा सभा आने वाले दिनों में अपनी मांगों व एजेंडा को लेकर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान शुरू करेगी वहीं जिला के तमाम विधायकों ,पूर्व विधायकों ,सांसदों और प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुखों से भी मुलाकात करके सहयोग का आग्रह करेगी ताकि जाति आधारित कुछ मुद्दों को लेकर विषमताओं को दूर करने और जाति आधारित कानूनों के दुरुपयोग की संभावनाओं को खत्म करने हेतु राजनीतिक दलों द्वारा कदम उठाने पर विचार विमर्श हो सके। ये जानकारी राजपूत महासभा हमीरपुर जिला के प्रवक्ता विक्रम ठाकुर विक्की ने प्रैस नोट जारी कर दी गई ।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now