

लंबित भुगतान को लेकर सड़क पर उतरे ठेकेदार, ठेकेदारों ने जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग को सौंपा ज्ञापन
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
प्रदेश सरकार की ओर से जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों को लंबित भुगतान की अदायगी नहीं की गई है। इसके विरोध में ठेकेदारों का गुस्सा सड़क पर फूटा। बुधवार को सर्किट हाउस धर्मशाला में एकत्रित हुए जिलेभर के ठेकेदारों ने डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और नारेबाजी की। इसके बाद जिला प्रशासन, मुख्य अभियंता जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग को भी लंबित भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपे गए। बता दें कि ज्ञापन के माध्यम से ठेकेदारों की ओर से पूरे किए गए कार्य के लंबित भुगतानों की अदायगी को आगामी 15 दिन में करने की मांग की गई। ठेकेदारों ने कहा कि अदायगी समय पर नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इसके साथ ही ठेकेदारों ने भुगतान के शीघ्र निपटान और त्रिस्तरीय प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की भी मांग की है।

ठेकेदारों ने कहा कि राज्य में कार्यरत ठेकेदार लगभग दो वर्षों से अपने परिश्रम का उचित प्रतिफल प्राप्त करने के लिए संघर्षरत हैं। प्रशासनिक स्तर पर स्वीकृतियां और ऋण निर्गत होने में हो रही देरी के कारण ठेकेदारों के भुगतान लंबे समय से अटके हुए हैं। इससे ठेकेदारों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवारों पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। कई जगह पर ठेकेदार धनाभाव के चलते कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण कार्य अधूरे और अधर में लटके हैं।
ये भी पढ़ें:नियमों के विपरीत आवास आवंटन पर जीएडी सचिव पर हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार जुर्माना
वहीं, ठेकेदार गोल्डी चौधरी, राजीव पटियाल और बलवंत राणा ने कहा कि इस माह के दौरान धनतेरस, दीपावली और अन्य त्योहारों पर भी भुगतान न होने से वे मायूसी में डूबे रहे। धनाभाव होने के चलते ठेकेदारों को विभाग की दंडात्मक प्रक्रिया का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से शीघ्र आवश्यक निर्णय नहीं लिया गया तो ठेकेदार अपने हितों की रक्षा के लिए राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार व आंदोलनों पर उतरेंगे। इससे राज्य में सामान्य जनजीवन सहित विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं। ठेकेदार वर्ग ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।


Author: Polkhol News Himachal









