

इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा का टौणी देवी डीएवी स्कूल दरकोटी के प्रिंसिपल, स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने किया भव्य स्वागत
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली गोल्डन गर्ल मनीषा का आज टौणी देवी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। डीएवी स्कूल दरकोटी के प्रिंसिपल एमएस डोगरा , स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने मनीषा ठाकुर , उनके पिता तथा कोच राजिंद्र का स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मनीषा के पहुंचते ही लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

प्रिंसिपल डोगरा ने कहा कि मनीषा ने न केवल हिमाचल बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। उनके इस प्रदर्शन से प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति नया उत्साह जगा है। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्र उट पुर की रहने वाली मनीषा की उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र एवं देश हर्षित है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा हमीरपुर जिला में प्रदेश का पहला इंटरनेशन सिंथेटिक ट्रैक बिछाना इस उपलब्धि का आधार बना।


Author: Polkhol News Himachal









