

कंटीले पौधे से पांचवीं कक्षा के छात्र की पिटाई पर महिला शिक्षक निलंबित
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू उपमंडल की प्राथमिक पाठशाला गांवणा में एक महिला अध्यापक ने पांचवीं कक्षा के छात्र की शर्ट उतरवाकर कंटीले पौधे से पिटाई कर दी। शिक्षक ने कई बार बच्चे को कंटीले पौधे से मारा।
हालांकि, घटना करीब चार महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन पिटाई का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को महिला अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :नई दिल्ली पहुंचे सुक्खू, सीतारमण और पनगढ़िया से करेंगे मुलाकात
बाल कल्याण समिति की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो महिला अध्यापक ने खुद बनाया था। वीडियो में दिख रहा है कि वह नेपाल मूल के एक बच्चे की कमीज उतरवाकर कंटीले पौधे से पिटाई कर रही है। बच्चा रोते हुए माफी मांग रहा है।

जिस समय पिटाई की गई, बच्चे का पिता भी वहीं पर मौजूद था। दो दिन पहले ही वीडियो वायरल हो गया। विभाग ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच की और मुख्य शिक्षक पद पर तैनात रीना राठौर को निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि के दौरान महिला अध्यापक का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय सराहन रहेगा और वह बिना अनुमति बाहर नहीं जा सकेंगी। उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि बाल विकास समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


Author: Polkhol News Himachal









