

एनएच-03 पर बारी मंदिर के पास कार हादसा, चालक बाल-बाल बचा — ग्रामीणों ने दिखाई मानवता
रजनीश शर्मा । हमीरपुर

मंगलवार सुबह एनएच-03 पर बारी मंदिर के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में चालक सुरक्षित है, जबकि बड़ी अनहोनी टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार हमीरपुर की ओर से झनिक्कर की तरफ जा रही थी कि अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क से फिसलकर नीचे की ओर लुढ़क गया। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ये भी पढ़ें: एन एस एस शिविर विद्यार्थियों के जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करेगा : सुनील चौहान सन्नी
स्थानीय लोगों की सूझबूझ और समय रहते की गई मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाहन को सड़क से हटवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क किनारे पैरापिट दीवार की कमी और तीखे मोड़ के कारण पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा दीवार और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


Author: Polkhol News Himachal









